Monday 16 March 2015

दाद,खाज,खुजली का उपचार

दाद,खाज,खुजली अक्सर ज्यादा गीले मे रहने से या लगातार गीले कपडे पहनने से हो जाती है खुन की खराबी से भी यह रोग हो जाता है इस रोग का जनकल्याण के लिये एक घरेलू उपचार लिख रहा हू प्रयोग करे,फायदा हो तो लोगो को भी बताये यदि रोग ज्यादा फैला हुआ हो तो किसी योग्य चिकित्सक को दिखाये या फिर मुझे  ई-मैल करे ...
नुस्खा इस प्रकार है---
मूली के बीज पानी मे महीन पीस कर,आगपर खूब गरम करके दाद,खाज,खुजली पर लगाने चाहिये,प्रथम दिन तोमूली के बीज लगाने से खूब जलन होगी और कष्ट भी होगा,परंतु ध्यान रहे दवा जितनी जोरो से लगेगी उतना अधिक लाभ होगा, दुसरे दिन भी यही प्रयोग करे,प्रथम दिन की अपेक्षा दुसरे दिन दवा लगाने से कम कष्ट होगा ,इसी प्रकार यह उपचार 3-4 दिन करे,इससे दाद,खाज,खुजली दूर हो जाती है

No comments:

Post a Comment