Sunday 18 September 2016

घर मे बनाये हिंग्वाष्टक चुर्ण

घर मे बनाये हिंग्वाष्टक चुर्ण

आयुर्वेद मे कई दवा बहुत ही आसान तरीके से बनाई जा सकती है उन दवाओ को हम घर मे भी बना सकते है ऐसी दवा यदि घर मे बनाई जाये तो यह बहुत ही लाभ कारी हो सकती है, इस प्रकार की दवाओ मे एक दवा है हिंग्वाष्टक चुर्ण,


इस दवा को हम घर मे आराम से बना सकते है तथा इसे उपयोग मे ले सकते है यह दवा पुरे परिवार के लिये बहुत ही लाभकारी होती है ,आजकल की जीवन चर्या इतनी व्यस्त और खान पान के प्रति लापरवाह भरी है कि पेट के विकार लगभग सभी लोगो को हो जाते है बदहजमी, गैस , ऐसिडिटि , कब्ज जैसी बिमारी प्रत्येक घर मे किसी ना किसी को तो मिल ही जायेगी, ऐसी हालत मे रोज रोज चिकित्सक को दिखाना महंगा तो होता ही है साथ ही साथ परेशानी भरा भी हो गया है ,इसलिये यह दवा यदि घर पर ही बना ली  जाये और काम मे ली जाये तो बहुत अच्छा रहेगा


कैसे बनाये हिंग्वष्टक चुर्ण ?

हिंगवाष्टक चुर्ण बनाने की विधि और घटक द्र्व्य –


सौंठ, मिर्च, अजवायन , सेंधा नमक, सफेद जीरा, काला जीरा , इन सात दवाओ को समभाग लेकर महीन चुर्ण करे – बाद मे घी मे भुनी हींग का चुर्ण एक द्रव्य का आठवा भाग लेकर चुर्ण मे मिला कर रखले, यही हिंग्वाष्टक चुर्ण होता है


गुण और उपयोग—

यह चुर्ण उत्तम दीपक पाचकहै अजीर्ण , पेट फूलना,पेट मे वायु भर जाना, पेट दर्द , कुपच हो कर  दस्त होना आदि रोगो मे यह चुर्ण बहुत काम करता है