Sunday 21 June 2015

Yoga Day 2015 -- Yoga training in tribes Area

कपाल भाती करते हुये डाँ.वेदप्रकाश कौशिकAdd caption
ताडासन करते हुये आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीण जन  एवम आसन करवाते हुये डाँ. कौशिकAdd caption
योग के बारे मे ध्यान से सुनते हुये कोठार ग्राम के  ग्रामीण लोगAdd caption
चक्रासन करते हुये डाँ. कौशिकAdd caption
योग के बारे मे बताते हुये डाँ. कौशिकAdd caption
आज 21जुन 2015 को पुरे विश्व मे प्रथम योग दिवस मनाया गया, यह बडी प्रसन्नता की बात है कि आज राजस्थान के पाली जिले के छोटे  से गांव कोठार मे भी यह योग दिवस मनाया गया , स्वस्थ रहने के लिये योग से बढकर और कोई तरीका नही है पुरे विश्व को आज यह सब भारत से  मिला है,मैंने भी आज आदिवासी क्षेत्र के इस गांव मे लोगो को योग के बारे जानकारी दी तथा योग करना भी सिखाया है, कुछ फोटो शेयर करने का मन था इस लिये कुछ फोटो शेयर कर रहा हुँ, आप लोगो को भी यदि योग एवम आयुर्वेद के बारे कुछ जानना है या कुछ सुझाव देने है तो आप Contact पर अपनी बात लिख कर मुझे भेजे, मै आप लोगो के सुझाव और कमेंट  का इंतजार कर  रहा हुँ

No comments:

Post a Comment