Monday 16 March 2015

सर्दी,जुकाम,खांसी का घरेलु उपचार(Cold fever tretment in home)

जब मौसम बदलता है तब, या फिर किसी अनुचित आहार-विहार से कभी-कभी सर्दी,जुकाम,खांसी रोग  हो जाता है वैसे तो सभी रोगो का उपचार किसी योग्य चिकित्सक द्वारा ही कराना चाहिये लेकिन यदि चिकित्सक को दिखाना सम्भव ना हो तो घरेलु उपचार का सहारा लेना चाहिये,दो घरेलु उपचार जन कल्याण के लिये यहाँ लिख रहा हुँ प्रयोग करे तथा निरोग रहे -
नुस्खा इस प्रकार है-(1)
अदरक का रस-2मिली
तुलसी का रस -1मिली.
शहद - 5मिली.
इन सबको मिलाकर प्रत्येक 5 घन्टे पर ले,उपर से गुनगुना पानी ले, 24 से48 घंटे मे सर्दी जुकाम ठीक हो जाता है अथवा ---(2)
देसी घी 10ग्राम
अदरक का रस 2मिली.
3 नग काली मिर्च
गुड 5 ग्राम
इन सब को मिलाकर पकाकर खाली पेट सुबह लगातार तीन दिनो तक ले, अन्य किसी दवा की आवश्यकता नही पडेगी,

No comments:

Post a Comment