Sunday 24 March 2019

आसन करे :- रोगानुसार

 आइए जाने योग के आसनों की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।

किस रोग में कौन सा आसन करे

 पेट की बिमारियों में-

उत्तानपादासन,

 पवनमुक्तासन,

 वज्रासन,

 योगमुद्रासन,

 भुजंगासन,

 मत्स्यासन।


 सिर की बिमारियों में-

सर्वांगासन,


 शीर्षासन,

 चन्द्रासन।


 मधुमेह-



पश्चिमोत्तानासन,

 नौकासन,

 वज्रासन, 

भुजंगासन, 

हलासन,

 शीर्षासन।


 वीर्यदोष–
सर्वांगासन, वज्रासन, योगमुद्रा।
 गला-
सुप्तवज्रासन, भुजंगासन, चन्द्रासन।
 आंखें-
सर्वांगासन, शीर्षासन, भुजंगासन।
 गठिया–
पवनमुक्तासन, पद्ïमासन, सुप्तवज्रासन, मत्स्यासन, उष्ट्रासन।
 नाभि-
धनुरासन, नाभि-आसन, भुजंगासन।
 गर्भाशय–
उत्तानपादासन, भुजंगासन, सर्वांगासन, ताड़ासन, चन्द्रानमस्कारासन।
 कमर दर्द –
हलासन, चक्रासन, धनुरासन, भुजंगासन।
 फेफड़े-
वज्रासन, मत्स्यासन, सर्वांगासन।
 यकृत-
लतासन, पवनमुक्तासन, यानासन।
 गुदा,बवासीर,भंगदर आदि में-
उत्तानपादासन, सर्वांगासन, जानुशिरासन, यानासन।
 दमा-
सुप्तवज्रासन, मत्स्यासन, भुजंगासन।
 अनिद्रा-
शीर्षासन, सर्वांगासन, हलासन, योगमुद्रासन।
 गैस–
पवनमुक्तासन, जानुशिरासन, योगमुद्रा, वज्रासन।
 जुकाम–
सर्वांगासन, हलासन, शीर्षासन।
 मानसिक शांति के लिए–
सिद्धासन, योगासन, शतुरमुर्गासन, खगासन योगमुद्रासन।
 रीढ़ की हड्डी के लिए-
सर्पासन, पवनमुक्तासन, सर्वांगासन, शतुरमुर्गासन करें।
 गठिया के लिए-
पवनमुक्तासन, साइकिल संचालन, ताड़ासन किया करें।
 गुर्दे की बीमारी में–
सर्वांगासन, हलासन, वज्रासन, पवनमुक्तासन करें।
 गले के लिए-
सर्पासन, सर्वांगासन, हलासन, योगमुद्रा करें।
 हृदय रोग के लिए-
शवासन, साइकिल संचालन, सिद्धासन किया करें।
 दमा के लिए-
सुप्तवज्रासन, सर्पासन, सर्वांगासन, पवनतुक्तासन, उष्ट्रासन करें।
 रक्तचाप के लिए–
योगमुद्रासन, सिद्धासन, शवासन, शक्तिसंचालन क्रिया करें।
 सिर दर्द के लिए-
सर्वांगासन, सर्पासन, वज्रासन, धनुरासन, शतुरमुर्गासन करें।
 पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए-
यानासन, नाभि आसन, सर्वांगासन, वज्रासन करें।
 मधुमेह के लिए-
मत्स्यासन, सुप्तवज्रासन, योगमुद्रासन, हलासन, सर्वांगासन, उत्तानपादासन करें।
 मोटापा घटाने के लिए–
पवनमुक्तासन, सर्वांगासन, सर्पासन, वज्रासन, नाभि आसन करें।
 आंखों के लिए-
सर्वांगासन, सर्पासन, वज्रासन, धनुरासन, चक्रासन करें।
 बालों के लिए–
सर्वांगासन, सर्पासन, शतुरमुर्गासन, वज्रासन करें।
 प्लीहा के लिए-
सर्वांगासन, हलासन, नाभि आसन, यानासन करें।
 कमर के लिए–
सर्पासन, पवनमुक्तासन, सर्वांगासन, वज्रासन, योगमुद्रासन करें।
 कद बड़ा करने के लिए-
ताड़ासन, शक्ति संचालन, धनुरासन, चक्रासन, नाभि आसन करें।
 कानों के लिए–
सर्वांगासन, सर्पासन, धनुरासन, चक्रासन करें।
 नींद के लिए–
सर्वांगासन, सर्पासन, सुप्तवज्रासन, योगमुद्रासन, नाभि आसन करें।


No comments:

Post a Comment