Sunday 6 December 2015

डायबीटीज (मधुमेह) रोग का घरेलू उपचार

                        आजकल मधुमेह रोग बहुत ही तीव्र रूप से फैलता जा रहा है आयुर्वेद मे इस रोग के लिये बहुत ही कारगर औषधियाँ बताई गई है,वैसे यह रोग जब किसीको हो जाता है तो वह रोगी बहुत ही कठिनता से ठीक हो पाता है,
                        आयुर्वेद के ग्रंथो मे इस रोग को प्रमेह की भेद मे गिना गया है प्रमेह रोग के बीस प्रकार  बताये गये है और उनकी अलग अलग चिकित्सा  लिखी गई है, प्रमेह रोग के अंदर ही इक्षुमेह नामक एक रोग का वर्णन किया गया है इस इक्षुमेह की एक घरेलू चिकित्सा आचार्यो ने लिखी है जिसका मै आमलोगो के लाभार्थ लिख रहा हुँ
                         मधुमेह रोग को ठीक करने के पुर्ण रूप सेसमर्पित होकर जो व्यक्ति इस नुस्खे को प्रयोग करेगा वह निश्चित ही लाभ प्राप्त करेगा,
                         मधुमेह को ठीक करने वाले इस घरेलू नुस्खे के साथ साथ यदि मरीज रोजाना प्रातः भ्रमण तथा कपाल भाति प्राणायाम और योग व्यायाम भी करे तो बहुत ही जल्दी आराम मिल सकता है और रोग पर विजय प्राप्त की जा सकती है


 नुस्खा इस प्रकार है----


गुड्मार की पत्ती ------------ 50ग्राम
जामून की गुठली----------- 50ग्राम
इंद्रजव----------------------  50ग्राम
मामेजव-------------------- 50ग्राम
अर्जुन की छाल------------- 50ग्राम
हल्दी------------------------ 50ग्राम
त्रिफला---------------------- 50ग्राम


                      इन सभी औषधियो को एक जगह मिला कर अच्छी तरह से पीस कर मिला ले और किसी साफ बर्तन मे रख ले और 2-2 ग्राम मात्रा मे दिन मे तीन बार पानी से ले,

                      यह एक घरेलू उपचार है यदि सुगर लेवल ज्यादा हो तो अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ले, नियमित रूप से व्यायाम करे ,

No comments:

Post a Comment