Saturday 3 January 2015

ayurveda

आयुर्वेद की परिभाषा
आयुषः वेदः आयुर्वेदः अर्थात आयु के ज्ञान को आयुर्वेद कहते है 
आयु क्या है ?
जन्म से मृत्यु तक की समयावधि को आयु कहते है
आयु चार प्रकार की  होती है
१ हितायु २ अहितायु ३ सुखायु ४ दुखायु
जीवन जीना भी एक कला है जिसको यह कला आ जाती है वह जीवन को आनंद से जीता है वरना आयु  अपनी गति से चलती रहती है कभी हित कभी अहित ,कभी सुख कभी दुःख ,
यह कला कैसे सीखे ? तो पढते रहे यह ब्लॉग। 

No comments:

Post a Comment